इस Question Bank में आप माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के सिलेबस के अनुसार अनुसार PGDCA 2nd सेमेस्टर के Financial Accounting With Tally के 24 प्रश्न दिए गए हैं, जो आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत काम आयेंगे|
Financial Accounting With Tally PGDCA 2nd Sem. Questions.
UNIT – 1
प्रश्न 1 – Accounting क्या है। Tally में Financial Statements को समझाइए।
प्रश्न 2 – टैली में नई कंपनी बनाने, सुधार करने और डिलीट करने की प्रक्रिया को समझाइए।
प्रश्न 3 – Cost Centre से आप क्या समझते है। विस्तार से समझाइये।
प्रश्न 4 – निम्नलिखित का सक्षिप्त में विवरण दिजिए।
Title Bar
Button Bar
Tally Calculator
Quitting Tally
प्रश्न 5 – नई कम्पनी बनाने के संदर्भ में निम्न को समझाइये।
Directory
Mailing Name
Currency Symbol
Tally Audit
Tally Vault Directory
UNIT – 2
प्रश्न 1 – टैली में बजट से आप क्या समझते है। बजट बनाने की प्रक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए ।
प्रश्न 2 – टैली में Bank Reconciliation क्या है, समझाइए।
प्रश्न 3 – टैली में Ledger कैसे बना सकते है, उसमें सुधार कर सकते है और उन्हें डिलीट कर सकते है।
प्रश्न 4 – वाउचर से आपका क्या आश्य है। Tally एकाउटिग में वाउचर्स के महत्व को समझाइए।
प्रश्न 5 – टैली में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के वाउचर को उदाहरण सहित समझाइए।
UNIT – 3
प्रश्न 1 – रिपोर्टस से आप क्या समझते है, टैली एकाउन्टिग में रिपोर्ट के महत्व को समझाइए।
प्रश्न 2 – ट्रायल बैलेंस किसे कहते है। इसे बनाने के क्या उद्देश्य है।
प्रश्न 3 – टैली में सेल्स और परचेस रजिस्टर को समझाइए।
प्रश्न 4 – टैली में कैश फ्लों और फंड फ्लों में अंतर बताइए।
प्रश्न 5 – टैली में निम्नलिखित रिपोर्टस को समझाइए।
Balance Sheet
Day Book
Profit and Loss Accounts
Cash & Bank Book
UNIT – 4
प्रश्न 1 – टैली में इन्वेन्ट्री वाउचर का निर्माण कैसे करते है।
प्रश्न 2 – टैली में स्टाक ग्रुप और स्टाक आईटम में क्या अंतर है, इसे बनाने की प्रक्रिया समझाइए।
प्रश्न 3 – टैली में सेल्स ऑडर और परचेस ऑडर बुक से आप क्या समझते है।
प्रश्न 4 – टैली में निम्नलिखित को समझाइए।
Optional Voucher
Reversing Journal
Physical Stock Register
Stock Summary
UNIT – 5
प्रश्न 1 – टैली में डाटा को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट कैसे कर सकते है।
प्रश्न 2 – टैली में डाटा को सुरक्षित कैसे रख सकते है।
प्रश्न 3 – टैली में डाटा का बैकअप कैसे ले सकते है, और उसे रिस्टोर कैसे कर सकते है, समझाइए।
प्रश्न 4 – टैली में चेक प्रिंटिंग की प्रक्रिया को समझाइए।
प्रश्न 5 – निम्न पर सक्षिप्त विवरण लिखिए।
Tally Vault
Security Controls
Backup and restore
Web browser
NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहेगा है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें, और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।