Data Type MCQ (डाटा टाईप)
1. निम्नलिखित में से कौन-सा स्केलर डाटा टाइप हैं।a) फ्लोटb) यूनियनc) अरेd) ज्वांइटर 2. निम्नलिखित में से कौन-सा टोकन हैं-a) की-वर्डb) वेरिएबलc) कॉस्टेंटसd) उपरोक्त सभी 3. इंटिजर (int) की स्टोरेज रेंज हैं।a) 0 से 256b) -32768 से + 32767c) -65536 से + 65536d) इनमें से कोई भी नहीं 4. एक वेरिएबल का अधिकतम साइज क्या…
Function Of C MCQ (फंक्शन ऑफ C)
1. निम्नलिखित में से Character Oriented Console I\O Function कौन हैं।a) getchar () and putchar ()b) gets () and puts ()c) scan f () and print f ()d) f gets () and f puts () 2. Print f (“96u”,1) का output हैं-a) -1b) Minimum int valuec) Maximum int Valued) Error Message 3. C में union…
LOOP MCQ (लूप)
1. C कितने basic looping constructs को सहायता प्रदान करता हैं।a) 2b) 3c) 4d) 6 2. for loop में प्रत्येक स्टेटमेंट को अलग-अलग करने के लिये किस चिन्ह का उपयोग होता हैं।a) :b) ;c) “ “d) उपरोक्त सभी का 3. निम्नलिखित में कौन-सा unconditional control structure हैं।a) do-whileb) if-elsec) go tod) for 4. लगातार (Continue)…
Operator MCQ (ऑपरेटर)
1. && यह Operator किस का उदाहरण हैं –a) Alignmentb) Incrementc) Logicald) Relational 2. Operator& का प्रयोग किया जाता हैं।a) Bitwise AND मेंb) Bitwise OR मेंc) Logical AND मेंd) इनमें से किसी में भी नहीं 3. Operator / का प्रयोग किया जाता हैं।a) Integer Values मेंb) Float Values मेंc) Double Values मेंd) इनमें से किसी…
Standard Library String Functions MCQ (स्टैैंडर्ड लाईब्रेरी स्ट्रिंग फंक्शन्स)
1. String की लेंथ को खोजने के लिये किस Function का उपयोग होता हैं।a) Strlemb) Strlwrc) Struprd) उपरोक्त सभी का 2. Lower Case में String को बदलने के लिये किस Function का उपयोग होता हैं।a) Strlwrb) Strlemc) Struprd) इनमें से कोई भी नहीं 3. String को upper case में बदलने के लिये किस function का…
Header File MCQ (हेडर फाईल)
1. C में हेडर फाईल निम्न में से किसका समूह हैं –a) कंपाईलर क्रमांकb) लाइब्रेरी (Library) फंक्शनc) C प्रोग्राम का हेडर इन्फॉरमेशनd) फाईल का ऑपरेटर 2. किस हेडर फाईल का उपयोग strcmp () के लिये होता हैं।a) string.hb) strings.hc) text.hd) strcmp.h 3. Malloc फंक्शन dynamic allocation के लिये उपयोग होता हैं, जिसकी हेडर फाईल हैं।a)…
Program MCQ (प्रोग्राम)
1. do-while के लिये निम्न में से कौन-सा कथन सत्य हैं।a) do { statementb) do (condition)} WhileWhile (condition) Statement ;c) दोनों सत्य हैंd) दोनों असत्य हैं 2. निम्न में से कौन for loop के लिये सही नहीं हैं –a) for (i=0; i<10; i++)b) for (int i=0; i>9; i++)c) for (i=10; i<l; I -)d) for (i=10;…
Storage Symbol MCQ (स्टोरेज सिम्बल)
1. Integer को store करने के लिये किस चिन्ह का उपयोग होता हैं।a) %db) %cc) %sd) इनमें से कोई भी नहीं 2. Character को Store करने के लिये किस चिन्ह का उपयोग होता हैं।a) %db) %cc) %td) इनमें से कोई भी नहीं 3. Float value को store करने के लिये किस चिन्ह का उपयोग किया…