विण्डोज 8.1 में भाषा से संबंधित सैटिंग्स बदलने के कुछ निम्न स्टेप्स हैं। सबसे पहले Windows Key Press करे फिर PC Setting पर जाए।Change PC Setting पर क्लिक करे Time and Language पर क्लिक करें।
Category: PC Package
Personalizing Your Desktop
विण्डोज 8.1 में Desktop को Customize करना बहुत आसान है। विण्डोज 8.1 में Personalization पेन आपको Desktop की Themes , Background Image तथा Colour को Customize करने की सुविधा देता है।
Personalization and Customization your Start Screen
जब आप विण्डोज 8.1 Operating System पर काम करते हैं, तो Start Screen सबसे पहले Show होने वाली स्क्रीन है। इसे शुरू करने के लिए कई तरीके होते है जिनमे से ये निम्न है।
Windows 8.1 को लॉक, साइन आउट, तथा शट-डाउन करना
जब आप अपने पीसी से अपना कार्य पूरा कर चुके हो तो आप इसे लॉक, साइन आउट या शट डाउन कर सकते है।
विण्डोज 8.1 में लाग-इन तथा नेविगेट करना
जब आप विण्डोज 8.1 को सेट करते है तो आपको अकाउण्ट नाम तथा पसवर्ड बनाने की जरूरत होती है। आपको Sign In करने के लिए Account ID तथा Password का का उपयोग करना होता है। हालॉंकि आप एक से ज्यादा Accounts ID भी बना सकते है, और अपने माईक्रोसाफ्ट अकाउण्ट से जोड़ भी सकते है।
Windows 8.1 के महत्वपूर्ण एप्प एवं एक्सेसरीज
Windows 8.1 में कार्य करने हेतु कई सारे Apps Microsoft Windows की तरह से दिए जाते है। ऐसे कई सारे Apps है, जो कि Windows 8.1 में मौजूद होती है, लेकिन उनमें से ही कुछ जरूरी Apps है, जिनका हम उपयोग करते है और हम उसी के बारे में बात करेगे।
Windows 8.1 और उसकी विशेषताए
Windows 8.1 Operating System Windows NT फैमिली का वर्जन है। तथा Windows 8.1 Windows 8 का Upgrade वर्जन है। Microsoft द्वारा Windows 8.1 Operating System की रीटेल कापी मुफ्त में उपल्ब्ध की गई थी। Windows 8.1 18 अक्टूम्बर 2013 को रिलीज किया गया था। Windows माईक्रोसॉफ्ट द्वारा डिजाइन किया गया सबसे नवीनतम latest Software में से एक है। इतने वर्षों में Windows के कई सारे वर्जन विकसित हुए जिसमें से कुछ मुख्य है। Windows XP (2001), Windows Vista (2006), Windows 7 (2009), शामिल है।
What is Windows (विण्डोज क्या है)
Windows Microsoft द्वारा बनाया गया एक साफ्टवेयर है, Microsoft Corporation दुनिया की सबसे बड़ी Software कम्पनी है। इसकी स्थापना बिल गेट्स और पॉल एलन द्वारा 4 अप्रैल, 1975 को की गई थी। इसका मुख्य उत्पाद विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो कि कम्प्यूटर और यूजर के बीच Communicate करने का काम करता है।