जब आप विण्डोज 8.1 को सेट करते है तो आपको अकाउण्ट नाम तथा पसवर्ड बनाने की जरूरत होती है। आपको Sign In करने के लिए Account ID तथा Password का का उपयोग करना होता है। हालॉंकि आप एक से ज्यादा Accounts ID भी बना सकते है, और अपने माईक्रोसाफ्ट अकाउण्ट से जोड़ भी सकते है।
Author: Tukesh Gawde
Tally Screen के Components
Tally.ERP9 में हम टैली स्क्रीन के components के बारे में जानेंगे। टैली स्टार्ट करने पर गेटवे ऑफ़ टैली स्क्रीन पर जो Components हैं वह किस काम आते हैं यह जानेंगे।
TALLY COMPANY FEATURES
अगर आप टैली पर काम कर रहे है। मगर हमें कभी कभी ये समस्या आती है, कि टैली में कौन कौन सी Settings कहा पर है और उन्हे इस्तेमाल करने पर क्या होता है। तो आज हम इसी बारे में जानेगे। तथा Tally features settings क्या है तथा इनका टेली में क्या उपयोग होता है। इन सभी के बारे में विस्तारपूर्व जानेगे।
COMPUTER NETWORK (कम्प्यूटर नेटवर्क)
1. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता हैं।a) LANb) WANc) MANd) VAN 2. निकनेट (Nicnet) हैं।a) एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्कb) विशेष तार का बुना जालc) इंटरनेट का दूसरा नामd) भारत के प्रत्येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क 3. लॉग हॉल नेटवर्क (Long Haul Network) कहा … Continue reading COMPUTER NETWORK (कम्प्यूटर नेटवर्क)
मॉनिटर क्या है। तथा उसके प्रकार ?
कंप्यूटर मॉनिटर एक ऐसी डिवाइस है जो आपके कंप्यूटर के साथ अगर अटैच ना की गई हो तो आप कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपको वहां पर कुछ दिखा ही नहीं दिखाई नहीं देगा। MONITOR आउटपुट डिवाइस में सबसे पहले आता है, क्योंकि इस डिवाइस का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है| MONITOR सबसे MAIN और COMMON OUTPUT DEVICE होता है जो की एकदम टेलीविज़न की तरह दिखता है।
आउटपुट डिवाइस क्या है।
आउटपुट डिवाइस वो डिवाइस होती है जो कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गये निर्देशों को प्रोसेसिंग होने के बाद हमें उसका परिणाम देखने के लिए होता है। जैसे की हम कम्प्यूटर में कोई भी चीज बनाते है, की बोर्ड की सहायता से बनाते है या लिखते है, तो उसका परिणाम देखने के लिए हमें मानीटर की आवश्यक्ता होती है।
इनपुट डिवाइस क्या है।
कोई भी Device जो कंप्यूटर को डेटा और कंट्रोल सिंगल प्रदान करते है उन्हें Input Device कहा जाता है। Input Units का मुख्य कार्य Data और Control Signals को कंप्यूटर में इनपुट कराना है। जिसके बाद कंप्यूटर CPU के मदद से उस Data को Process करता है, और फिर हमे Output प्रदान करता है। ये भी कह सकते है कि Input Devices कंप्यूटर को दिए जाने वाले Instructions को Receive करने का काम करते है।
कम्प्यूटर मेमोरी और उसके प्रकार ?
मेमोरी का उपयोग कम्प्यूटर में किसी भी डेटा और सूचओं को स्टोर करने के लिए किया जाता है। जिस प्रकार हम इंसान याद रखने के लिए मस्तिष्क का उपयोग करते हैं। लेकिन कम्प्यूटर के पास अपना कोई मस्तिष्क नही होता हैं] यह डाटा और निर्देशों को याद रखने के लिए अर्थात Store करने के लिए Memory का इस्तेमाल करता हैं।
Tally में कम्पनी बनाना सीखे।
Tally में कम्पनी बनाना काफी आसान है नीचे दिए गए स्टेपस को फालों कर के आप टेली में एक कम्पनी बना सकते है। Step 1 :- सबसे पहले हमें Tally के एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की इमेंज शो होगी जैसा की नीचे दिए गए इमेंज में दिखाया गया है।
Tally क्या है।
Tally एक Accounting Software है जो कि Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित एक क्म्प्यूटर सॉफ्वेयर है।