About Us

About Us
About Us

हैलों दोस्‍तो टाईपिग इग्‍जाम में आपका स्‍वागत है, हमे इस बात की खुशी है क‍ि आप हमारे साईट पर आये और हमारे बारे में जानना चाहते है। टाईपिग इग्‍जाम एक आनलाईन ऐज्युकेशन वेबसाईट है जो आपको कम्‍प्यूटर, नेटवर्किग और भी बहुत सारी तकनीकी ज्ञान के सबंध में सारी जानकारी प्रदान करता है। जैसा की आप सभी जानते है, कि इस लगातार बदलती हुई दुनिया में टेक्‍नोलाॅॅजी का एक अहम योगदान है। यह हमारे लाईफ का एक जरूरी हिस्‍सा बन चुका है और टेक्‍नोलोजी की एक खास बात है कि यह हमेशा बदलती या अपग्रेड होती रहती है, और इसलिए हमे भी इनसे जुडी जानकारी से खुद को अपडेट रखना चाहिए, और नई चीजो को सीखते रहना चाहिए और यह काफी जरूरी भी है।

टाईपिग इग्‍जाम सभी लोगो के लिए उपयोगी है कोई भी TypingExam.com वेबसाईट पर तकनीकी ज्ञान और जानकारी प्राप्त कर सकता है। TypingExam.com वेबसाईट पर आपको कम्‍पयूटर से जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्‍ध करवाता है, वह चाहे प्रतियोगी परीक्षा से सबधित हो या टायपिग इग्‍जाम से सबंधित हो TypingExam.com की सहायता से आप किसी भी कम्‍पयूटर आधारित परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते है। चाहे वह CPCT हो या फिर DCA या PGDCA और भी अन्‍य कई सारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आपको अध्‍ययन से सबधित सारी जानकारी एक ही जगह प्राप्‍त हो जाएगी।

TypingExam.com एक Online Tutorial Portal है, यहाँ पर आप कहीं भी, कभी भी अपनी भाषा हिन्‍दी में सीख व पढ़ सकतें है। अभी TypingExam.com पर हम Computer fundamentals, Windows, MS Office, MS Word, Excel, PowerPoint, Notepad, WordPad, Paint, Android, WordPress, Blogger आदि के Tutorials आपकी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध है। आप कुछ वेब संबंधित तकनीक जैसे HTML तथा CSS भी अपनी भाषा में सीख सकते है. आने वाले समय में हम TypingExam.com  पर अन्य विषयों के Tutorials भी उपलब्ध करवाएंगे और यही हमारा उद्देश्य हैं

हमे उम्मीद है कि आप हमारे संदेश को समझने में कामयाब हुए है. यदि आपको हमारे बारे में कुछ भी जानना है या आप वेबसाईट के बारे में कुछ बताना चाहते है तो आप हमसे कभी भी संपर्क कर सकते है, हमसे संपर्क करने के सभी माध्यमों को हमने नीचे बताया है. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते है.

  1. आप हमें ई-मेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है. हमारा ई-मेल पता यह है: typingexam00@gmail.com
  2. हमसे Social Media पर संपर्क करें.
    1. Facebook.com/TypingExam
    2. Twitter.com/TypingExam
  3. Note: TypingExam.com के Tutorial को सीखने के लिए इस Website को Bookmark करें और अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं. और Facebook और Twitter पर हमारे दोस्त बनें.

सहप्रेम
तुकेश

[table id=1 /]

Advertisement