
जिस तरह हमारे लिए पानी और हवा जरूरी है, और उनके बिना हमारा कोई जीवन नहीं है, ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर का महत्व होता है। बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर कोई भी काम नहीं कर सकते। सॉफ्टवेयर का काम कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर के साथ communicate करना होता है। कंप्यूटर को हार्डवेयर की जानकारी सॉफ्टवेयर के द्वारा ही मिलती है। अगर किसी भी हार्डवेयर का सॉफ्टवेयर खराब हो जाए तो, कंप्यूटर हार्डवेयर से कम्युनिकेट नहीं कर पाएगा। इसलिए कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर एक बहुत जरूरी भाग है।

सॉफ्टवेयर कई प्रोग्राम से मिलकर बना होता है। यह कंप्यूटर के कई सारे काम को करने में मदद करते है। जिस प्रकार दिमाग के बगैर हमारा शरीर ही बेकार है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर भी बिना सॉफ्टवेयर के बस एक बेकार डब्बा है। अगर आप एक माउस का प्रयोग करते हैं तो उसे चलाने के लिए भी सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है। कंप्यूटर पर कई तरह के सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है। जैसे:- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर, मिडिलवेयर सॉफ्टवेयर।
जब हम कभी किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है तो हमें उस सॉफ्टवेयर के लिए एक लाइसेंस की जरूरत होती है। जिस से सॉफ्टवेयर Protected रहते हैं। यह लाइसेंस सॉफ्टवेयर निर्माता अपने क्लाइंट को कुछ दामों में बेचते हैं और किसी भी तरह का modification बदलाव करना प्रतिबंधित होता है।
NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहेगा है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें, और हाँ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।