
M.S. Access एक रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (RDBMS) है। Access जानकारी/सूचना को स्टोर करता है। डाटा को Category के अनुसार अलग-अलग स्थानो पर स्टोर करके उनके बीच आपस में संबंध स्थापित करता है। इसमें किसी भी जानकारी को table के रूप में स्टोर किया जा सकता है। तथा इन्हे किसी भी क्रम में अलग किया जा सकता है और प्रिंट भी किया जा सकता है। जैसा की आज कल किसी भी लाईब्रेरी में किताबों का रिकार्ड कम्प्यूटर में रखा जाता है, Access में एक टेबल में बुक तथा मेम्बर का नाम लिखते है तथा दूसरी टेबल में बुक कि अन्य जानकारीया जैसे लेखक, प्रकाशन ,मुल्य आदि को रखा जा सकता है Access में उपयोग के आधार पर रिपोर्ट, क्वैरी ,फार्म, मेक्रो आदि भी तैयार किये जा सकते है।
M.S. Access ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से किसी भी कम्पनी, संस्था, कालेजों, लाइबे्ररी, होटल, फोन डायरेक्टरी आदि के बारे में हम ज्यादा से ज्यादा सुचनाओ को स्टोर कर सकते है। जिससे M.S. Access का उपयोग करना काफी आसान होता है। Microsoft Access का File Extension .accdb होता है।
MS Access के अन्दर चार मुख्य Component होते हैं।
- Table
- Queries
- Reports
- Forms
इस Component के बारे में हम अगले पोस्ट मे पढ़ेंगे
NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहेगा है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें, और हाँ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।