Tally Screen के Components

Tally Screen Components

Tally.ERP9 में हम टैली स्क्रीन के components के बारे में जानेंगे। टैली स्टार्ट करने पर गेटवे ऑफ़ टैली स्क्रीन पर जो Components हैं वह किस काम आते हैं यह जानेंगे।

Tally. ERP 9 software download & install करने के बाद tally. ERP 9 को start करने पर  screen display होती है वह इस प्रकार है।कम्‍पनी को चुनने के बाद गेटवे ऑफ टैली पहली स्क्रीन है जो शो होती है। Account only व Accounts with Inventory दोनो के गेटवे ऑफ टैली अलग-अलग होते है। गेटवे ऑफ टैली चार भाग में विभाजित है। Title Bar, Button Bar, Calculator, Main Area.

Title Bar

Product Infoसॉफ्वेयर का नाम व संस्‍करणTally 9
Copyright Noticeकॉपीराईट नोटिसTally Solutions FZ – LLC
Web Linkऑन-लाइन लिंकhttp://www.tally soulutions.com
Tally Logoटैली का लोगोटाइटल के सेन्‍टर में
User Versionयूजर संस्‍करण को दिखाता है।Tally Single User
User Serial Numberरजिस्‍ट्रेशन सीरियल नम्‍बर को दिखाता है।Educational
Title Bar

Tally Calculator

Calculator / Command Line को एक्टिवेट करने के लिए Ctrl + N पर Click करेगे। Calculator का प्रयोग हम Calculation करने के लिए करते है।

Button Bar

टैली में दो बटन बार होते है। Horizontal व Vertical  Button Bar

Tally Screen की Horizontal Button Bar में निम्‍नलिखित Buttons होती है।

Alt+P : Printप्रिट करने के लिए
Alt+E : Exportटैली की फाईल Export करने के लिए
Alt+M : Emailटैली में मेल करने के लिए
Alt+O : Uploadटैली में कोई टैली फाईल या अन्‍य फाईल अपलोड करने के लिए
Ctrl+S : Tally Shopटैली शॉप से कोई भी प्‍लइन परचेस करने के लिए
Alt+G : Languageटैली की भाषा बदलने के लिए
Alt+K : Keyboardटैली में की – बोर्ड से दूसरी भाषा में टाईप करने के लिए
Ctrl+K : Control Centre Control Centre टैली यूजर को लागइन करने की सुविधा देता है।
Ctrl+H : Support Centreअगर आपने टैली खरीदा हो तो यहाँँ से आपको टैली से सम्‍बधित जरूरी सहायता मिल जाएगी।
Alt+H : Help Centreयहाँँ से आप टैली की बेसिक जरूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते है।
Button Bar

Note :- Double Underline Keyboard Control Key के साथ प्रेस करते है तथा Single underline Keyboard Alter Key के साथ प्रेस करते हैं।

Tally Screen की Vertical  Button Bar में निम्‍नलिखित Buttons होती है।

F1 : Select Cmpकम्‍पनी चुनने के लिए यदि वो एक से अधिक हो तो
Alt+F1 : Shut Cmpखुली हुई कम्‍पनी को बंद करने के लिए
F2 : Dateदिनांक बदलने के लिए
Alt+F2 : Periodपीरियड बदलने के लिए
F3 : Cmp Infoकम्‍पनी इंफारर्मेशन मेन्‍यू को चुनने के लिए
F11 : Featuresकम्‍पनी के फीचर्स को चुनने के लिए
F12 : Configureकम्‍पनी से संबंधित सेटिंग को कनफिगर करने के लिए

Main Area में Current Status Area, Tally Menu व Current Screen Bar होते है। Current Status गेटवे ऑफ टैली के Left में होता है व इसमें Current Period, Current Date, Active Company व List of Selected Companies होते है। Tally Menu व Getway of Tally दोनों समान हैं व इनमें Master Transactons, Import, Reports व Quit होते है। Current Screen Bar स्‍क्रीन के बिल्‍कुल नीचे होती है। इसमें Current Path, Current Software Version, Current system date व Current System time होते है।

Getway of Tally

टैली से बाहर आने के लिए हम ESC बटन या गेटवे ऑफ टैली में से Quit को चुन सकते है। Y/Yes को Confirmation के किल चुने।

Quitting Tally

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहेगा है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें, और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.