Trial Balance (तलपट) क्‍या है।

What is Trial Balance

Trial Balance (तलपट) में Trial से मतलब जाँच से होता है तथा Balance से मतलब शेष से होता है। लेजर में जो शेष आता है वह सही है या नहीं इसे जाँचने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है, उसे Trial Balance कहा जाता है । दूसरे शब्दों में लेजर के शेष को जाँचने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे Trial Balance कहा जाता है ।

जब किसी कंपनी में में लेन देन होता है, तो उन लेन देन को जनरल में लिखा जाता है, और फिर जनरल से समस्‍त बैलेंस के लेन देन की लेजर में पोस्टिग की जाती है। लेकिन पोस्टिग के बाद ये जानना आवश्‍यक होता है की लेजर में की गई पोस्टिग सही है या नही। यह जांच करने के लिए एक लिस्‍ट बनाई जाती है। जिसे Trial Balance कहते है।

Trial Balance फाइनेशियल ईयर के अन्‍त में अथवा अन्‍य किसी निश्च्ति तारीख पर बनाया जाता है। ट्रायल बैलेस के उपलब्‍ध रहने से फाईनल अकांउट बनाने में सहायता मिलती है। Trial Balance के दो पक्ष होते हैं क्रेडिट पक्ष और डेबिट पक्ष।

Trial Balance के Debit Side में निम्नलिखित मदों को लिखा जाता है।

Assets में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है।

  1. Assets (सम्पत्तियाँ)
  1. Cash Balance (रोकड़ शेष)
  2. Bank Balance (बैंक शेष)
  3. Debtors (ऋणी)
  4. Bills Receivable (प्राप्य विपत्र)
  5. Investment (विनियोग)
  6. Stock (शेष माल)
  7. Building (भवन)
  8. Land (भूमि)
  9. Machine (यंत्र)
  10. Furniture (उपस्कर)

Coming Goods में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है।

  1. Coming Goods (आनेवाली वस्तुएँ)
  1. Purchase (क्रय)
  2. Return In Ward (अन्दर वापसी)

Expenses And Losses में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है।

  1. Expenses And Losses (खर्च एवं हानियाँ)
  1. Salary (वेतन)
    1. Wages (मजदूरी)
    1. Rent (किराया)
    1. Commission (कमीशन)
    1. Interest (ब्याज)
    1. Discount Allowed (दिया गया छुट)
    1. Carriage In Ward (अन्दर भारा)
    1. Carriage Out Ward (बाहरी भारा)

Trial Balance के Credit Side में निम्नलिखित मदों को लिखा जाता है।

Liabilities में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है।

  1. Liabilities (दायित्व)
  1. Capital (पूँजी)
  2. Creditors (महाजन)
  3. Bills Payable (देय विपत्र)
  4. Loan (कर्ज)
  5. Bank Overdraft (बैंक अधिविकर्ष)

Going Goods में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है।

  1. Going Goods (जानेवाली वस्तुएँ)
  1. Sales (विक्रय)
  2.  Return Out Ward (बाहरी वापसी)

Incomes And Gains में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है।

  1. Incomes And Gains (आमदनी और लाभ)
  1. Rent Received (प्राप्त किराया)
  2. Commission Received (प्राप्त कमीशन)
  3. Interest Received (प्राप्त ब्याज)
  4. Interest On Bank Deposited (बैंक जमा पर ब्याज)
  5.  Interest On Investment (विनियोग पर ब्याज)

निम्नलिखित शेषों से 31 मार्च, 2009 को सही व उपयुक्त रूप में Trial Balance बनाइए।

Trial Balance Question
Trial Balance Question

Solution : Trial Balance Of As on 31 st March, 2009

Trial Balance Answer Sheet
Trial Balance Answer Sheet

Trial Balance (तलपट) की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित है।

  • इसमें खाता-बही के खातों के डेबिट और क्रेडिट योगों के शेषों को दिखाया जाता है।
  • यह किसी निश्चित तिथि को तैयार किया जाता है ।
  • इसका उद्देश्य खातों के शेषों की अंकगणितीय शुद्धता ज्ञात करना है ।
  • यह सामन्यतया वर्ष के अंत में बनाया जाता है।
  • यह एक विशेष प्रकार की सूची होती है।
  • तलपट से अंतिम खाते तैयार किये जाते हैं।

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहेगा है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें, और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

Advertisement

2 thoughts on “Trial Balance (तलपट) क्‍या है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.