Windows 8.1 और उसकी विशेषताए

Windows 8.1 and its Features

Windows 8.1 Operating System Windows NT फैमिली का वर्जन है, तथा Windows 8.1 Windows 8 का Upgrade वर्जन है। Microsoft द्वारा Windows 8.1 Operating System की रीटेल कापी मुफ्त में उपल्‍ब्‍ध की गई थी। Windows 8.1, 18 अक्‍टूम्‍बर 2013 को रिलीज किया गया था। Windows माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डिजाइन किया गया सबसे नवीनतम latest Software में से एक है। इतने वर्षों में Windows के कई सारे वर्जन विकसित हुए जिसमें से कुछ मुख्‍य है। Windows XP (2001), Windows Vista (2006), Windows 7 (2009), शामिल है। Microsoft द्वारा बनाए गए Windows के पिछले वर्जन सिर्फ Desktop और Laptop पर ही कार्य करते थे। लेकिन अब Windows 8 अब Tablet पर भी चलाए जाने हेतु डिजाइन किए गए थे। इसके इंटफेस को भी सरल बनाया गया है ताकि यह Touchscreen के साथ भी कार्य कर सकता है। Windows 8.1 आपको Touchscreen के साथ साथ Bing सर्च इंजन के साथ आसानी से कार्य करने की सुविधा देता है जिससे की आप अपनी आपश्‍यक्‍ता आनुसार चीजों को आसनी से ढूढ सके। साथ ही इसमें OneDrive नाम का एक फीचर भी है जिसमें आप अपनी फाईल को स्‍टोर कर सकते है और कही भी और कभी भी इसका उपयोग कर सकते है।

Windows का विकाश चरण कुछ इस प्रकार है

198310 नवम्‍बर 1983 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज की घोषणा की गई।
1985नवम्‍बर 1985 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 1.0 आया।
19879 दिसम्‍बर 1987 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 2.0 का आरम्भ हुआ।
19879 दिसम्‍बर 1987 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 386 आया।
1988जून 1988 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 286 आया।
199022 मई 1990 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 3.0 की शुरूवात की गई।
1991अक्‍टूबर 1991 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 3.0 मल्‍टीमीडिया के साथ आया था।
1992अप्रैल 1992 में माइक्रोसॉफ्ट विडोज 3.1 को लाया गया।
1992अक्‍टूबर 1992 में Workgroup 3.1 के लिए माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज को लाया गया।
1993अगस्‍त 1993 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज NT 3.1 को लाया गया।
1994फरवरी 1994 में Workgroup 3.1 के लिए माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज को लाया गया।
1994सितम्‍बर 1994 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज NT 3.5 को लाया गया।
1995जून 1995 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज NT 3.51 को लाया गया।
1995अगस्‍त 1995 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 95 को लाया गया।
1996अगस्‍त 1996 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज NT 4.0 को लाया गया।
1996नवम्‍बर 1996 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज CE 1.0 लाया गया।
1997नवम्‍बर 1997 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज CE 2.0 आया।
1998जून 1998 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 98 आया।
1998जुलाई 1998 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज CE 2.1 आया।
19995 मई 1999 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 98 SE का दूसरा वर्जन आया।
19991999 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज CE 3.0 आया।
2000फरवरी 2000 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 2000 आया।
200019 जून 2000 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज ME (मिलेनियम) आया।
200125 अक्‍टूबर 2001 में माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज XP आया।
200328 मार्च 2003 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 2003 आया।
200328 मार्च 2003 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज XP 64 Bit ( वर्जन 2003), इटेनियम 2 सिस्‍टम के लिए आया।
200524 अप्रैल 2005 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज XP Professional X64 वर्जन आया।
2005माइक्रोसॉफ्ट ने इसके “Longhorn” कोड नाम वाले अगले ऑपरेटिंग सिस्‍टम को 23 जुलाई 2005 को विण्‍डोज “Vista” नाम देने की घोषणा की।
200730 जनवरी 2007 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज Vista रिलीज हुआ था।
200922 अक्‍टूबर 2009 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 7 रिलीज हुआ था।
201226 अक्‍टूबर 2012 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 8 को रिलीज किया गया था।
201318 अक्‍टूबर 2013 को माइक्रोसॉफ्ट विण्‍डोज 8.1 को रिलीज किया गया था।
2015माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 के मध्‍य में अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्‍टम विण्‍डोज 10 को रिलीज किया था।

Windows 8.1 की विशेषताऍं

Start Screen

Start Screen
Windows Start Screen

Main Screen जिसका उपयोग हम करते है उसे स्‍टार्ट स्‍क्रीन कहते है। यह सभी Apps को Tiles की तरह Show करता है। आप Start में Apps, Website, Person Contacts, और Folder को Start के साथ पिन कर सकते है। जिसे हम आसानी से एक्‍सेस कर सकते है। टाईल्‍स तथा नोटिफिकेशन यह दिखाते है कि कम्‍प्‍यूटर में नया क्‍या है। जिससे की आप तुरंत ही महत्‍वपूर्ण सूचना तथा अपडेट प्राप्‍त कर सके। Start में Search हेतु चार्म को लाना पड़ता है। जिससे की आप जो ढूढ़ना चाहते है वह आसानी से प्राप्‍त हो सके।

Charms Bar

Charm Bar
Charm Bar

आपकों अब कम्‍प्‍यूटर की ज्‍यादातर सैटिंग अब Charms Bar नाम के टूल बार में मिलती है। Charms Bar स्‍क्रीन के दायीं ओर Show होती है। दायीं ओर स्‍वाइप करने या माउस पॉइटर को दाये किनारे पर ले जाने पर भी Charms Bar दिखाई दे जाएगा। इसमें Show होने वाली चीजे है – Search, Share, Start, Devices, तथा Settings

OneDrive

OneDrive logo
OneDrive logo

OneDrive विण्‍डोज 8.1 में पाया जाने वाला फ्री ऑनलाइन स्‍टोरेज फीर्चर है। आज कल अधिकतर कम्‍प्‍यूटर पर होने वाले कार्य ऑनलाइन होने लगें है। जिसकी वजह से हमें अपना कोई भी डेटा हो चाहे वह कोई फाईल हो फोटो हो या विडियों उसे हम ऑनलाइन ही सेव करते है। जिसे हम Cloud में स्‍टोर करते है। यही कार्य हम माइक्रोसॉफ्ट की OneDrive सर्विस के साथ कर सकते है। विण्‍डोज 8.1 को OneDrive से आसानी से कनेक्‍ट हो जाने हेतु बनाया गया है। तथा OneDrive को हम ऑनलाइन सर्विसेज के साथ भी जोड़ सकते है, जैसे – Facebook, Twitter, आदि।

Security

Windows Defender तथा Windows Smart Screen आपके PC को वायरस, स्‍पाईवेयर तथा अन्‍य खतरनाक सॉफ्टवेयर से सुरक्षित रखता है। Windows Defender Build In एंटीवायरस प्रोग्राम जो विभिन्‍न प्रकार के मालवेयर से कम्‍प्‍यूटर को सुरक्षित रखाता है।

Bing Smart Search

Bing Smart Search एक Search  Engine है, जो कि विण्‍डोज  8.1 के साथ एक बेहतर यूजर इन्‍टरफेस प्रदान करता है। Bing Smart Search द्वारा आप किसी भी चीज के बारे में जानकारी आसानी से प्रदान कर सकते है। Result काफी स्‍पष्‍ट और ग्राफिकल तरीके से दिखाई देते है। जिससे की सूचना को आसानी से समझा जा सकता है। तथा Bing Smart Search द्वारा आसानी से प्राप्‍त हो जाती है।

Internet Explorer 11

Internet Explorer 11 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह टच स्‍क्रीन के साथ भी कार्य कर सके साथ ही Internet Explorer के साथ कार्य करने पर आप बडे़ बडे़ टैब्‍स को आसानी से कन्‍ट्रोल कर सकते है। अत: Internet Explorer में Sites आसानी से लोड हो जाती है, तथा Browsing आसान हो जाती है।

Skype

Skype Logo
Skype Logo

Skype एक Social Media App है। जिसमें आप ऑनलाईन वीडियों कॉल, वॉइस कॉल कर सकते है साथ ही मैसेजेस भी कर सकते है। Skype से Skype वीडियो कॉल बिलकुल फ्री होता है।

Windows Store

Window Store Logo
Window Store Logo

Windows Store Microsoft Windows द्वारा दिया जाने वाला एक ऑनलाईन सर्विस है। जिसमें आप Windows Store से Video, Audio, Photos, Apps, News, Games, आदि Browse कर सकते है, देख सकतेे है, सुन सकते है, और डॉउनलोड भी कर सकते है।

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहेगा है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें, और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.